About Us

हम कौन है ?

सहयोग इंडिया फाउंडेशन

हमारी संस्था ‘‘सहयोग इंडिया फाउंडेशन’’ का पंजीकरण जुलाई, 2024 को किया गया है, इस संस्था के पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य पुरे भारतवर्ष में समाज से अकुशलता एवं बेरोजगारी को मिटाकर लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है ।

चूँकि हमारे देश की आबादी और सिमित संसाधन को देखते हुए ये संभव नहीं है की देश के सभी लोगो को अच्छी नौकरी प्राप्त हो सके, इसलिए यह महत्वपूर्ण है की लोगो को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करके उन्हें सही मार्गदर्शन कराया जाये, ताकि सेवा क्षेत्र पर बढते भार को संतुलित किया जा सके।

समाज एवं सरकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही को तय करते हुए हमारी संस्था मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पाेरेट अफेयर्स के अंतर्गत धारा (8) के तहत पंजीकृत है, इसके अलावा हम आयकर विभाग, निति आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा धारा 12A एवं 80G के अंतर्गत भी पंजीकृत है ।

हमारा लक्ष्य

सहयोग इंडिया फाउंडेशन

हमारी संस्था "सहयोग इंडिया फाउंडेशन" कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिये हमारी संस्था "सहयोग इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम" के नाम से पूरे भारत में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है और हमारा नारा है "कौशल भारत खुशहाल भारत"।

"कौशल भारत खुशहाल भारत" सिर्फ एक नारा ही नहीं है बल्कि एक मिशन है जो देशभर में बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों चाहे वे महिलाएँ हों, पुरूष हों या वृद्ध हों, सभी को कौशल विकास कराकर स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है।

भारत हमेशा से एक स्वरोजगार आधारित देश माना जाता रहा है, और शायद यही एक कारण है कि हमारे देश में लोगों का रुझान स्वरोजगार की ओर कम और नौकरी की ओर ज्यादा है, जबकि एक छोटा व्यवसायी दो-तीन लोगों को रोजगार दे सकता है, देश की बड़ी आबादी और सीमित संसाधनों के कारण सभी को नौकरी मिलना लगभग असंभव है। इसलिये हमारे देश की सरकारें हमेशा से व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए विभिन्न योजनाएँ चला रही हैं, परंतु समाज और लोगों के स्वरोजगार के प्रति जागरूक न होने की वजह से योजनाओं की सफलता में हमेशा बाधा आती है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही हैं पर इस देश का एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते हमारा भी कर्तव्य है कि हम समाज में फैली बेरोजगारी और अकुशलता को खत्म करने में अपना सहयोग प्रदान करें। इसलिये हम भारत के विभिन्न जिलों में "सहयोग इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम" को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चला रहे हैं।

कौशल भारत खुशहाल भारत!

सहयोग इंडिया फाउंडेशन