हम कौन है ?

हमारी संस्था ‘‘सहयोग इंडिया फाउंडेषन’’ का पंजीकरण जुलाई, 2024 को किया गया है, इस संस्था के पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य पुरे भारतवर्ष में समाज से अकुशलता एवं बेरोजगारी को मिटाकर लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है ।
चूँकि हमारे देश की आबादी और सिमित संसाधन को देखते हुए ये संभव नहीं है की देश के सभी लोगो को अच्छी नौकरी प्राप्त हो सके, इसलिए यह महत्वपूर्ण है की लोगो को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करके उन्हें सही मार्गदर्शन कराया जाये, ताकि सेवा क्षेत्र पर बढते भार को संतुलित किया जा सके।
समाज एवं सरकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही को तय करते हुए हमारी संस्था मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पाेरेट अफेयर्स के अंतर्गत धारा (8) के तहत पंजीकृत है, इसके अलावा हम आयकर विभाग, निति आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा धारा 12A एवं 80G के अंतर्गत भी पंजीकृत है

हमारा लक्ष्य

सहयोग इंडिया फाउंडेशन

हमारी संस्था सहयोग इंडिया फाउंडेशन कौशल विकास स्वरोजगार को बढावा देने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए हमारी संस्था सहयोग इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम के नाम से पूरे भारत में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है और हमारा नारा है "कौशल भारत खुशहाल भारत"।

कौशल भारत खुशहाल भारत

"कौशल भारत खुशहाल भारत" सिर्फ एक नारा ही नहीं है अपितु एक मिशन है जो देश भर में बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करना

हमारे देश की सरकारें हमेशा ही रोजगार मुहैया करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं चलाती रहती हैं, परन्तु समाज और लोगों का स्वयंसेवगता के प्रति जागरूक न होना इन योजनाओं की सफलता में हमेशा बाधक रहा है।

मार्गदर्शक

हम विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उत्पादन करने की विधि अपने सदस्यों को निःशुल्क सिखाते है, हमारे द्वारा सिखाये जा रहे उत्पादों की सूचि निम्न प्रकार है -
  • icon अगरबत्ती
  • icon मोमबत्ती
  • icon सिलाई
  • icon बुनाई
  • icon दोना पत्तल
  • icon साबुन
  • icon एलईडी बल्ब
  • icon डिटर्जेंट पाउडर
  • icon मच्छर अगरबत्ती
  • icon मछली पालन
  • icon बकरी पालन
  • icon मुर्गी पालन
  • icon पापड़ बनाना
  • icon अचार बनाना
  • icon पापड़ बनाना
  • icon मसाला बनाना
  • icon Manage Donations

Become a Smiling Partner today & you can help children just like many!

सोशल वर्कर

प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा में सामाजिक कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाते हैं। वे जागरूकता फैलाने, वृक्षारोपण, प्लास्टिक उपयोग में कमी, जल संरक्षण, और स्वच्छता अभियानों के माध्यम से समाज को प्रकृति से जोड़ते हैं। ये कार्यकर्ता स्कूलों में पर्यावरण शिक्षा, किसानों को जैविक खेती के लाभ, और उद्योगों को हरित तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। समुदायों में प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली, कचरा प्रबंधन, और पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के साथ, नदियों और जंगलों की सफाई के अभियान भी चलाते हैं। सरकार के साथ मिलकर पर्यावरणीय नीतियों को लागू कराने और जन जागरूकता रैलियों के माध्यम से हरित जीवनशैली अपनाने का संदेश देते हैं। आपदाओं के समय राहत कार्यों में सक्रिय रहते हुए, वे पर्यावरणीय संकटों को कम करने और सुरक्षित भविष्य की दिशा में सामूहिक प्रयास करते हैं। उनका समर्पण हमें सिखाता है कि प्रकृति की रक्षा हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
  • Medical
  • Education
  • Shelter

सोशल वर्कर कौन और कैसे बन सकते है ?

सोशल वर्कर के कर्तव्य एवं लाभ

Get in Touch With Us

Join Us To Save The World Of Humanitarian And Feel Happy To Support

Working Together To Make A Difference

Your Name
Email
Phone
How we can help?
Message